News

Indian Railways will run 156 Summer special Trains between Mumbai and UP Bihar states See full list  


Indian Railways: होली की छुट्ट‍ियां मनाकर घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं या फ‍िर समर वेकेशन में कहीं घूमने फ‍िरने का प्‍लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए बड़ी संख्‍या में कई रूटों पर समर स्‍पेशल ट्रेनें संचाल‍ित करने का एलान क‍िया है. रेलवे की ओर से 156 समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है जोक‍ि खासकर मुंबई और यूपी-बि‍हार के बीच यात्रा करने वालों के सफर को आसान बनाएंगी.  

सेंट्रल रेलवे की ओर से संचाल‍ित की जाने वाली इन ट्रेनों का बड़ा फायदा उन यात्र‍ियों को भी म‍िल सकेगा जोक‍ि होली मनाकर अपने घर लौटना चाहते हैं. इन ट्रेनों में यात्र‍ियों को कन्‍फर्म बर्थ उपलब्‍ध हो सकेगी. वहीं, वेट‍िंग ट‍िकट के झंझट से भी छुटकारा मि‍ल सकेगा. मुंबई और यूपी-बिहार के अलग-अलग रूट के ल‍िए संचाल‍ित होने वाली इन ट्रेनों की शुरुआत अमूमन 1 अप्रैल से न‍िर्धार‍ित शेड्यूल के मुताब‍िक क‍िया जाएगा. 

बनारस के ल‍िए चलेंगी वीकली स्‍पेशल ट्रेन  

मध्‍य रेलवे के मुताब‍िक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-बनारस साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 01053/01054 का संचालन क‍िया जाएगा जोक‍ि दोनों द‍िशाओं में कुल 26 फेरे लगाएगी. 01053 वीकली स्‍पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 26 जून (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. दूसरी द‍िशा में 01054 साप्ताहिक स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून (13 ट्रिप) तक हर गुरुवार को 20:30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों द‍िशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, जियोनाथपुर और वाराणसी स्‍टेशन रहेगा. इस ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग चेयर कार कोच के साथ 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार होगी.  

दानापुर को सप्‍ताह में चलेंगी दोबार स्‍पेशल ट्रेन 

इसके अलावा एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल का भी संचालन क‍िया जा रहा है जोक‍ि कुल 52 ट्र‍िप लगाएगी. सप्‍ताह में दो बार संचाल‍ित होने वाली 01409 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से 29 जून (26 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, 01410 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अप्रैल से 30 जून (26 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18:15 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्‍ते में यह ट्रेन दोनों द‍िशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, और आरा स्‍टेशनों पर रूकेगी.  

मुंबई से समस्तीपुर के ल‍िए चलेंगी वीकली स्‍पेशल ट्रेन
 
रेलवे की ओर से एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का भी संचालन क‍िया जाएगा जोक‍ि कुल 26 ट्र‍िप लगाएगी. 01043 साप्ताहिक स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक (13 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इसी तरह से 01044 साप्ताहिक स्पेशल 05 अप्रैल से 28 जून तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्‍तें में यह ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्‍टेशन पर ठहराव करेंगी.  

प्रयागराज के ल‍िए चलेगी सुपरफास्ट एसी वीकली 

एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल 01045/ 01046 कुल 26 ट्र‍िप लगाएगी. 01045 एसी साप्ताहिक स्पेशल 9 अप्रैल से 2 जुलाई (13 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं, 01046 एसी साप्ताहिक स्पेशल 10 अप्रैल से 3 जुलाई (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को 18:50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर स्‍टेशनों पर रूकेगी.  

एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल लगाएगी 26 फेरे 

इसके अत‍िर‍िक्‍त एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का भी संचालन क‍िया जा रहा है जोक‍ि कुल 26 फेरे लगाएगी. 01123 साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को 12:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, 01124 साप्ताहिक स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को 21:15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन को दोनों द‍िशाओं में ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्‍टेशनों पर स्‍टॉपेज द‍िए गए हैं.  

रेलवे की ओर से संचाल‍ित की जाने वाली कई ग्रीष्‍माकालीन व‍िशेष ट्रेनों ज‍िनका नंबर  01053, 01409, 01043, 01045 और 01123 है, इनको स्‍पेशल फेयर के अंतर्गत चलाया जाएगा. इसके ल‍िए बुकिंग 30 मार्च से सभी कम्प्यूटरीकृत र‍िजर्वेशन सेंटरों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को अब भी है इनकी तलाश, एक-एक पर 10 लाख का इनाम, आपने भी देखें

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *