Indian Railways Will Run 1200 Special Trains For Prayagraj During Mahakumbh 2025
Prayagraj News: महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) के आयोजन में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाने की कवायद की जा रही है. रेलवे की तरफ से भी खास तैयारी की गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से 1,200 विशेष ट्रेनों को संचालित करने का फैसला हुआ. हिंदुओं के विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने की मंशा है. प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार के आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे.
रेलवे की महाकुंभ के लिए जान लें तैयारी
2019 के कुंभ में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. रेलवे ने शहर में 19 आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) निर्माण के लिए 837 करोड़ रुपये मंजूर की स्वीकृति भी दी है. 19 में से चार पर काम लगभग पूरा हो चुका है. इसी महीने चालू करने की उम्मीद जताई जा रही है. 7वें पर काम चल रहा है और 8वें का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिमांशु बडोनी ने उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) और उत्तर रेलवे (एनआर) की तैयारियों पर रिपोर्ट साझा की.
इस बार हर ट्रेन में 16 कोच की सुविधा
बडोनी ने कहा कि कुंभ 2019 में आठ कोच वाली 800 ट्रेनें संचालित की गई थी. “इस बार प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे और ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. जरूरत पड़ने पर और भी ट्रेनों को बढ़ाया जा सकता है.” उन्होंने कहा कि ट्रेनें शहर के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, चेओकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से संचालित होंगी. डीआरएम ने आगे बताया कि रेलवे से संबंधित सभी कार्यों को अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. छह मुख्य दिनों में ट्रेनों से 15 करोड़ से अधिक लोगों के शहर में आने की उम्मीद को देखते हुए रेलवे सुविधाएं और बढ़ाएगा.