Indian Railways increased trips of trains till September check complete schedule ANN
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. कई ट्रेनों के फेरों को सितम्बर तक बढ़ाया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भगत की कोठी/जोधपुर तक अस्थाई विस्तार बढाया जा रहा है. जोधपुर-जम्मूतवी- जोधपुर का भगत की कोठी तक, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी का जोधपुर तक एवं जोधपुर-इंदौर- जोधपुर रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया गया है.
गाडी संख्या 19225/19226, जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक विस्तार को 30 सितंबर, गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा का जोधपुर स्टेशन तक विस्तार 30 सितम्बर, गाडी संख्या 12466/12465, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक विस्तार को 30 सितम्बर तक बढाया जा रहा है.
इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 13 फेरों का विस्तार किया जा रहा है. गाडी संख्या 05636/05635, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में गुवाहाटी से 3 जुलाई से 25 सितम्बर तक (13 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर से 7 जुलाई से 29 सितम्बर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाडी संख्या 09702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 7 अगस्त (शनिवार को छोड़कर) तक ढेहर का बालाजी से 18.40 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुंचेगी.
जानिए और क्या बदला?
गाडी संख्या 09701, चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 7 अगस्त (रविवार को छोड़कर) चूरू से 04.00 बजे रवाना होकर 09.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. ट्रेन रेलसेवा मार्ग में नींदड बेनाड, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविंदगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी व बिसाऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. 10 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे ट्रेन में होंगे.