Indian Railway three-day block to Daund in Pune Division Central Railway 62 trains cancelled see list here
Indian Railway: मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने के लिए तीन दिवसीय ब्लॉक की घोषणा की है. जिससे 29 से 31 जुलाई तक ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ेगा. 29 जुलाई को कुल 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें ,31 जुलाई को 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
कई अन्य ट्रेनों को पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी, गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे और मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिराज लाइनों के बजाय वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा. ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों के रूट को भी कम कर दिया गया है.
29 जुलाई ये ट्रेनें रद्द की गई
29 जुलाई को 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे डीएमयू, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे -दौंड डीएमयू, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेंगी.
30 जुलाई ये ट्रेनें रद्द की गई
1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल.
निम्नलिखित ट्रेनें 30 जुलाई को रद्द रहेंगी
11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल.
ऐसे में अगर आप भी आने वाले इन तीनों में इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेनों की जानकारी को जरूर हासिल करेंगे. वरना आप को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत, आतिशी बोलीं- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा