Fashion

Indian Railway news North Eastern Railway Administration collected fine from passengers traveling without ticket ann


Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है. ऐसे में बेटिकट अवैध रूप से यात्रा कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले यात्रियों की धर-पकड़ भी जारी है. पूर्वोत्‍तर रेलवे ने बेटिकट अवैध रूप से यात्रा करने वाले 25 यात्रियों को 4 ट्रेनों में औचक निरीक्षण कर पकड़ा और उनसे 11,459 रुपए जुर्माना वसूला गया.

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्‍तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर के निर्देशन और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गोरखपुर स्टेशन पर 25 जून को पैंट्रीकार में अवैध यात्रियों की रोकथाम व आरक्षित कोचों में अनारक्षित टिकट/बिना टिकट यात्रा करने वाले के विरूद्ध रेल राजस्व की क्षति रोकने के लिए चार ट्रेनों में औचक सघन निरीक्षण किया गया.

रेल अधिकारियों ने इन ट्रेनों में की चेकिंग
गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस और 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक दस्ता और स्टेशन टिकट चेकिंग स्टाफ सहित कुल 16 कर्मचारियों की मदद से औचक सघन निरीक्षण किया गया. इस दौरान इन 4 ट्रेनों के पेंट्रीकार में कोई भी यात्री नहीं मिला. शयनयान कोच में अनारक्षित टिकट/बिना टिकट यात्रा करने वाले 25 यात्रियों से 11,459 रुपए की वसूली की गई. यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा व रेल आय में बढ़ोत्तरी हेतु इस तरह के जांच अभियान आगे भी निरन्तर आयोजित किए जाते रहेंगे.

गोरखपुर के रेलवे सुरक्षा बल और अपराध आसूचना शाखा ने संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान गोरखपुर के एक दुकान संचालक को व्‍यक्तिगत यूजर आईडी से 8 अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड पर कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण (विद्युतीकरण सहित) का कार्य पूर्ण हो चुका है. उत्‍तर पूर्व सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त ने 27 जून को इस नव दोहरीकरण (विद्युतीकरण सहित) रेल खंड का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया.

ट्रेन और प्लेटफार्म में बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा
पूर्वोत्‍तर रेलवे आरपीएफ ने 25 जून को गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 2 से 13 वर्ष की किशोरी को लावारिस हालत में बरामद किया है. पूछताछ के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया. इसके अलावा आरपीएफ ने 24 जून को औड़िहार रेलवे स्‍टेशन पर गाड़ी संख्या-09196 में 4 साल का एक लावारिस बच्चा रोता हुआ मिला. पूछताछ के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया. 24 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-11124 के दिव्यांग कोच में एक वर्ष की बच्ची लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक से चर्चा में आए बेदीराम जब नाटकीय ढंग से हुए थे गिरफ्तार, भेष बदलकर पहुंची थी STF



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *