Indian Railway: ट्रेन लेट होने के बाद भी सफर बना सकते हैं बेहद रोमांचक, बस करना होगा ये काम
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> रेलवे स्टेशनों पर अक्सर ट्रेन लेट होने की स्थिति में दूरदराज के यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर उसके आने का इंतजार करना पड़ता है. इस तरह का इंतजार बहुत ही उबाऊ होता है. ऐसे समय में बच्चों के साथ खास तौर पर स्टेशन पर वक्त बिताना काफी मुश्किल होता है. अब यात्रियों को अपने परिवार के साथ असहज स्थिति में टाइम पास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा इसलिए कि दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग जोन बनाए गए है. यानि ट्रेन लेट होने पर गेमिंग जोन में बच्चे इसका लुफ्त उठा सकते है. इसके जरिए यात्री अपने रेल यात्रा को रोमांचक बना सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय रेल की इस योजना के तहत दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में पहला गेमिंग जोन बन गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए गेमिंग जोन उपलब्ध हैं. अब अन्य रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग जोन तेजी से विकसित किए जा रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहला गेमिंग जोन प्लेटफार्म D1 के ठीक पहले है. यह गेमिंग जोन 365 दिन 24 घंटे खुला रहेगा. इसमें 3 साल से लेकर किशोर उम्र और युवावस्था के लोग भी गेम खेल सकेंगे. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इस गेमिंग जोन को फन जोन का नाम दिया गया है, जिसमें बाइक रेस, कार रेस, बास्केटबॉल, एयर हॉकी, किड्स राइड, टॉय केचर, हॉन्टेड हाउस जैसे आकर्षित करने वाले गेम शामिल हैं. फन जोन में बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. शॉपिंग मॉल व अन्य जगहों की तुलना में यहां पर शुल्क भी काफी कम है. गेमिंग जोन का लुत्फ उठाने का शुल्क 50 रूपये से शुरू होकर 150 रुपये तक है. इसके अलावा, इस फन जोन को नॉन टिकटिंग क्षेत्र में बनाया गया है, जहां प्लेटफार्म टिकट लेना जरूरी नहीं है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>बच्चों में है गेमिंग जोन का क्रेज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली से राजस्थान के लिए जाने वाले राघवेंद्र वर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने परिवार के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर नोएडा से पहुंचे हैं. उन्हें राजस्थान जाना है. इस दौरान वह ट्रेन के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे हैं. ऐसे में बच्चों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बनाए गए गेमिंग जोन में अलग-अलग गेम्स का लुफ्त उठाया जो बेहद उत्साहित करने वाला था. सबसे खास बात यह की फन जोन प्लेटफार्म के बिल्कुल नजदीक होने की वजह से ट्रेन पकड़ने में भी काफी सहूलियत रही. भारतीय रेल की यह पहल यात्रियों खासतौर पर बच्चों के सफर को रोमांचित करने वाला होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Gyanvapi Case: ‘ASI के सर्वे का विरोध वही कर रहे जो कुछ छिपाना चाहते हैं’ कपिल मिश्रा बोले- हाईकोर्ट का फैसला… " href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/gyanvapi-mosque-case-verdict-kapil-mishra-says-only-those-who-want-to-hide-something-opposing-asi-gyanvapi-mosque-survey-2465980" target="_blank" rel="noopener">Gyanvapi Case: ‘ASI के सर्वे का विरोध वही कर रहे जो कुछ छिपाना चाहते हैं’ कपिल मिश्रा बोले- हाईकोर्ट का फैसला… </a></strong></p>
Source link