Sports

Indian-origin Student In Coma After Assaulted In Australia : Report – ऑस्ट्रेलिया में हमले के बाद कोमा में भारतीय मूल का छात्र : रिपोर्ट


ऑस्ट्रेलिया में हमले के बाद कोमा में भारतीय मूल का छात्र : रिपोर्ट

घायल छात्र का दाहिना फेफड़ा खराब हो गया और उसके मस्तिष्क की सर्जरी करनी पड़ी. (प्रतीकात्‍मक)

मेलबर्न:

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में भारतीय मूल का एक छात्र (Indian Origin Student) हमले के बाद कोमा में चला गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उस पर हमले का आरोप है. हमले में घायल छात्र की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी उम्र 20 साल के करीब है. वह तस्मानिया विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है. सिडनी स्थित स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ने बताया कि यह घटना 5 नवंबर को तस्मानिया के एक परिसर में हुई थी और पीड़ित को ‘एक्सट्राड्यूरल ब्लीडिंग’ हुई थी, जिससे उसका मसितष्‍क प्रभावित हुआ था. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *