News

Indian-origin Couple And Two Children Found Dead Inside Home In US – अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और दो बच्चे घर के अंदर मृत पाए गए, पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की


अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और दो बच्चे घर के अंदर मृत पाए गए, पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की

पीटर कैंटू ने कहा कि हम सभी इस दुखद घटना से दुखी हैं. (प्रतीकात्‍मक)

न्यूयार्क:

अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक दंपति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या की जांच शुरू कर दी है. प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग ने कहा कि 43 वर्षीय तेज प्रताप सिंह और 42 वर्षीय सोनल परिहार अपने दस वर्षीय और छह वर्षीय बेटे के साथ बुधवार शाम साढ़े चार बजे के बाद अपने प्लेन्सबोरो स्थित घर में मृत पाए गए. मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग के प्रमुख इमोन ब्लैंचर्ड ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वर्तमान में एक हत्या की जांच चल रही है. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *