Indian from Hyderabad Ravi Teja shot dead in the US before Trump oath ceremony
Ravi Teja Death: रविवार (19 जनवरी) को जहां एक ओर अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ की तैयारियां जोर शोर से चल रही थी, वहीं दूसरी ओर अमेरिका में रह रहे भारतीय वहां एक के बाद एक हो रही भारतीयों की हत्याओं से चिंतित थे. ट्रंप की शपथ से पहले सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट थे, जो अमेरिका में रह रहे भारतीयों की चिंता को प्रदर्शित कर रहे थे. दरअसल, वहां रविवार (19 जनवरी) को एक 26 वर्षीय भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक हैदराबाद का रहने वाला था और अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं पर नौकरी की तलाश कर रहा था.
रवि के पिता ने सोमवार (20 जनवरी) को बताया कि उन्हें सूचना दी गई कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह भी बताया गया कि उसके शरीर पर गोलियों के कई घाव थे और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पिता ने सरकार से अपने बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है.
2 साल पहले गए थे अमेरिका
रवि तेजा ने ग्रेजुएशन भारत में ही किया था. मास्टर डिग्री के लिए वह साल 2022 में अमेरिका गए थे. कुछ महीने पहले ही उनकी पढ़ाई पूरी हुई थी और तभी से वह नौकरी की तलाश में थे. वह अमेरिका में रहकर पार्ट टाइम जॉब कर रहे थे.
भारतीय लगातार बन रहे शिकार
मार्च 2024 में एक भारतीय छात्र अभिजीत की बोस्टन में हत्या कर दी गई थी. उसका शव जंगल के बीच एक कार में मिला था. दो महीने पहले शिकागो के पास तेलंगाना के खम्मम जिले के एक तेलुगु छात्र साई तेजा नुकारपु की हत्या कर दी गई थी. वह एक गैस स्टेशन पर काम करते थे. दिसंबर में भी एक 22 वर्षीय भारतीय महिला संतरा साजू की लाश मिली थी.
यह भी पढ़ें…