News

Indian Coast Guard Rescues Seven Fishermen from Pakistan Ship Custody after High Sea Chase


Indian Coast Guard Rescues Seven Fishermen: भारतीय तट रक्षक (ICG) के एक जहाज ने भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के निकट पकड़े गए सात भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) के कब्जे से मुक्त करवाया. यह घटना रविवार (17 नवंबर 2024) की है, जब भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी जहाज ने पकड़ लिया था.

भारतीय तट रक्षक जहाज ‘अग्रिम’ ने पाकिस्तान की समुद्री सीमा के करीब तैनात रहते हुए पाकिस्तानी जहाज ‘नुसरत’ का पीछा किया. करीब दो घंटे के इस पीछा के दौरान, भारतीय जहाज ने पाकिस्तानी जहाज को सीधा पैगाम दिया कि किसी भी स्थिति में भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी जहाज नहीं ले जा सकता.

अधिकारियों का बयान
रक्षा अधिकारियों ने बताया, “भारतीय तट रक्षक जहाज अग्रिम ने पाकिस्तानी जहाज PMS नुसरत का पीछा कर उसे यह साफ कर दिया कि भारतीय जलक्षेत्र में मछुआरों को ले जाना अस्वीकार्य है. मछली पकड़ने वाली नाव ‘काल भैरव’ पर सवार इन मछुआरों को भारतीय क्षेत्र से ही पकड़ा गया था.”

मछुआरों की स्थिति
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए सातों मछुआरें स्वस्थ पाए गए. हालांकि, ICG के अनुसार, मछुआरों की नाव ‘काल भैरव’ इस प्रक्रिया के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई और डूब गई. ICG के बयान में बताया गया कि मछुआरों की स्थिति स्थिर है और उन्हें कोई बड़ी शारीरिक चोट नहीं आई है. 18 नवंबर को, ICG का जहाज वापस ओखा बंदरगाह लौटा, जहां घटना के संदर्भ में एक संयुक्त जांच की गई. इस जांच में ICG, राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियां और मत्स्य विभाग शामिल हुए थे. सारे विभाग ने इस टकराव और बचाव अभियान के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *