News

Indian Army killed 3 terrorists Infiltration attempt failed in Kupwara Jammu Kashmir


Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना को रविवार (14 जुलाई) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने केरन सेक्टर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. सेनी की ओर से बताया गया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. साथ ही आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. 

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं. इसी महीने 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और आठ जवान घायल हुए थे.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की घटना सामने आई थी. आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान घायल हो गए थे.

पिछले सप्ताह कुलगाम में आतंकी से हुआ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल लगातार कर्रवाई कर रहे हैं. इसी के तहत जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना को जानकारी मिली थी कि आंतकी दो जगहों पर छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवाद मारे गए थे. वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें : X पर पीएम मोदी ने बनाया रिकॉर्ड, 100 मिलियन हुए फॉलोअर्स, बने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल नेता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *