Indian Army Daredevils team Havildar created new world record in Jabalpur ANN
Jabalpur News: भारतीय सेना की डेयरडेविल्स की टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जबलपुर में भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम के हवलदार दुर्गेश कुमार ने मोटरसाइकिल राइड करते हुए रैंप की मदद से 691 ट्यूब लाइट तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. डेयरडेविल्स की टीम के हवलदार का विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और बेस्ट ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
यहां बताते चले कि मोटर साइकिलपर साहसिक प्रदर्शन के लिए ख्यात सेना की डेयरडेविल्स ऑफ सिग्नल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ते हुए एक सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के कोबरा ग्राउंड में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अपने प्रदर्शन के दौरान हवलदार दुर्गेश कुमार ने तेजी से रैंप पर मोटर साइकिल दौड़ाते हुए ट्यूबलाइट की दीवार को तोड़ दी.
जबलपुर में #IndianArmy के डेयर डेविल्स का हैरतअंगेज कारनामा,डेयर डेविल्स टीम के सदस्य हवलदार दुर्गेश कुमार ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला किया कारनामा,चलती बाइक से 691 ट्यूब लाइट तोड़कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड@abplive @IndianArmyHero @INDIANARMY14 pic.twitter.com/fTfCseZ0oQ
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) February 16, 2024
भारतीय सेना डेयरडेविल्स के नाम है 30 रिकॉर्ड दर्ज
सेना की सिग्नल्स कोर की ओर से बताया गया है कि डेयरडेविल्स की टीम के हवलदार का विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और बेस्ट ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. वर्तमान में डेयर डेविल्स टीम के पास बाइक चलाकर करतब दिखाने के 32 विश्व कीर्तिमान दर्ज है. आज के प्रदर्शन के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स, लेफ्टिनेंट जनरल मंजीत कुमार, कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स और चीफ ऑफ स्टॉफ, दक्षिण कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल के एच गवास, कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स और कमांडेंट, एम सी टी ई (मऊ), लेफ्टिनेंट जनरल कुंवर विनोद कुमार, एस ओ-इन-सी, कर्नल कमांडेंट, कोर ऑफ सिग्नल्स और ब्रिगेडियर राहुल मल्लिक, कमांडेंट, हेडक्वार्टर 1 सिगनल प्रशिक्षण केन्द्र
सहित सेना के आला अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने हवलदार दुर्गेश कुमार का जमकर उत्साहवर्धन किया.
इससे पहले भी जबलपुर में अदम्य साहस और बेजोड़ अनुशासन का परिचय देते हुए भारतीय सेना की डेयरडेविल्स (DARE DEVIL’S) की टीम ने जब जबलपुर में हैरतअंगेज करतब दिखाया था. उस वक्त भी देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लिए थे. करीब 33 बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार डेयरडेविल्स के जांबाजों ने एक घंटे तक अपने हैरान कर देना वाला करतबों से दर्शकों को बांधे रखा था. दरअसल, भारतीय सेना की यूनिट वन एसटीसी की डेयरडेविल्स टीम के नाम करीब 30 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं.