Sports

Indian Army Again Showed Bravery… Rescued 500 Tourists Trapped In Heavy Snowfall In Sikkim – भारतीय सेना ने फिर दिखाई बहादुरी… सिक्किम में भारी बर्फबारी में फंसे 500 पर्यटकों को किया रेस्क्यू


भारतीय सेना ने फिर दिखाई बहादुरी... सिक्किम में भारी बर्फबारी में फंसे 500 पर्यटकों को किया रेस्क्यू

सिस्कि

नई दिल्ली:

भारतीय सेना अपनी बहादुरी के लिए हमेशा से ही जानी जाती रही है. सिक्किम स्थिति भारत-चीन बॉर्डर पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे 500 पर्यटकों को बचाकर एक बार फिर इसे साबित किया है. सेना ने पर्यटकों के इस रेस्क्यू का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में सेना के अधिकारी और जवान बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाते और पास के कैंप में पहुंचाते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में हताश पर्यटक आपबीती बताते भी सुने जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

इस वीडियो में पर्यटक ने रेस्क्यू किए जाने के बाद सेना के अधिकारी को अपनी आपबीती सुना रहे हैं. एक महिला पर्यटक ने सेना के अधिकारी को बताया कि जब वो बर्फबारी के बीच फंसे तो उनके आंखों के आगे अंधेरा सा छा गया. वो ऊपर बेहोश हो गई थी. उन्हें लगा कि अब वह नहीं बच पाएंगी.

वहीं एक और महिला पर्यटक ने कहा कि घटना के बाद मेरा सिर दर्द होने लगा था. उम्मीद नहीं थी कि यहां से सुरक्षित निकल पाएंगे. लेकि अब खुदको सुरक्षित देखकर अच्छा लग रहा है. सेना ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े कुछ फोटोग्राफ्स भी साझा किए हैं. जिसमें सेना के अधिकारी पर्यटको को सुरक्षित निकालते दिख रहे हैं. 

सेना ने इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा गया है कि अचानक भारी बर्फबारी के कारण 21 फरवरी को पूर्वी सिक्किम के नाथू-ला में 500 से अधिक पर्यटकों के साथ लगभग 175 वाहन फंस गए थे. सूचना मिलने के बाद त्रिशक्ति कॉर्प के सैनिक शून्य से नीचे के तापमान का सामना करते हुए फंसे हुए पर्यटकों को बचाने और सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचे थे. पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में सहायता के लिए त्वरित चिकित्सा, गर्म जलपान/भोजन और सुरक्षित परिवहन समय पर प्रदान किया गया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *