India Wins Champion Trophy 2025 Rajasthan Celebration Bhajan Lal Sharma Diya Kumari Vasundhara Raje Sachin Pilot Ashok Gehlot
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 12 साल के बाद भारत आई यह ट्रॉफी पूरे देश में खुशी लेकर आई है. इसी के साथ राजस्थान में भी खुशी की लहर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है टीम इंडिया की जीत को ‘अविस्मरणीय’ बताया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभूतपूर्व जीत दर्ज कर नया इतिहास रचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के समस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. इस अविस्मरणीय एवं स्वर्णिम उपलब्धि पर प्रत्येक भारतवासी अत्यंत गौरवान्वित है. जय हिंद!”
‘देशवासियों के लिए गर्व का पल’- दीया कुमारी
वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने टीम इंडिया की जीत को ‘ऐतिहासिक विजय’ बताते हुए लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह शानदार जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के प्रति देशवासियों का अथाह समर्थन और प्रेम भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह जीत देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का पल है.”
‘कई सालों तक याद रखी जाएगी ये जीत’- वसुंधरा राजे
इतना ही नहीं, बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा, “चैंपियन जीत कर घर लौट रहे हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐतिहासिक जीत के लिए हमारे ‘मेन इन ब्लू’ को बधाई. एक शानदार मैच और उनके कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रमाण. यह जीत आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी. बहुत बढ़िया खेला, टीम इंडिया!
‘टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन’- अशोक गहलोत
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने भी रोहित शर्मा और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया द्वारा ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतना पूरे देश के लिए अत्यंत ही गर्व एवं खुशी का पल है. पूरी टीम को इस रोमांचक क्रिकेट मैच तथा यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई.”
सचिन पायलट बोले- ‘क्या शानदार मैच था’
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, “मेन इन ब्लू चैंपिंयस ट्रॉफी घर ले आए. क्या मैच था. टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन.”
यह भी पढ़ें: माउंट आबू में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, बिना लाइसेंस वाले होटल पर जड़ा ताला