Fashion

India Wins Champion Trophy 2025 IND vs NZ Mumbai Cricket Fans celebrate and dance Celebration at Mumbai Airport Maharashtra


Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार (09 मार्च) को फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया. इसके बाद देशभर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न का माहौल है. महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारत की जीत पर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. 

मुंबई में बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोग भारत की जीत के बाद डांस करते हुए दिख रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर भी जश्न का माहौल दिखा. लोग ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. 

‘मुंबईचा राजा रोहित शर्मा’ के नारे

मुंबई में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत के तीसरे ICC ChampionsTrophy खिताब का जश्न मनाते हुए ‘मुंबईचा राजा रोहित शर्मा’ का नारे लगाए. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों के बीच का उत्साह देखते बन रहा है. 

नागपुर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न

उधर, टीम इंडिया की जीत के बाद नागपुर में भी क्रिकेट फैंस का उत्साह देखा जा रहा है. यहां भी हर आयु वर्ग के लोग जश्न माना रहे हैं. कुछ लोग डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर खुशी प्रकट कर रहे हैं.

सीएम फडणवीस ने टीम इंडिया को बधाई दी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”रोहित शर्मा के नेतृत्व में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई! टीम इंडिया को शुभकामनाएं.” 

एकनाथ शिंदे ने भी भारतीय टीम को दी बधाई

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्स पर लिखा, ”टीम इंडिया ने कीवी टीम पर शानदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने नाम किया. सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 251 रनों पर रोक दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.”

उन्होंने आगे लिखा, ”टीम इंडिया की इस शानदार सफलता पर हर भारतीय नागरिक को गर्व है. सभी देशवासियों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम को भी हार्दिक बधाई. भारतीय क्रिकेट टीम को उनके भविष्य के क्रिकेट के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें:

राज ठाकरे के महाकुंभ वाले बयान पर बिफरे रामदास अठावले, जानें क्या कहा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *