India vs Bangladesh Match India and Bangladesh players reached Kanpur ann
India vs Bangladesh Test Series 2024: कानपुर में 27 सितंबर को भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मैच के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बेची जा रहे हैं. 24 सितंबर को कानपुर के होटल लैंडमार्क में भारतीय खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. कानपुर पहुंचने पर शहर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मैच को यादगार बनाने और कुछ नए और अनोखे काम करने की कवायद भी है.
खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से आज कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुंचाया गया. जहां उनका खास स्वागत और अभिनंदन किया गया. इसके लिए यूपीसीए, बीसीसीआई और पूरे मैच की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर मौजूद रहे.
मैच में दिखेगा कनपुरिया रंग
वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि इस मैच में आने वाले दर्शकों को कानपुर के स्वाद से भी जोड़ा जाएगा. मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर कई तरह के खाने-पीने के स्टॉल लगेंगे, जिससे मैच देखने के लिए आने वाले दर्शक कानपुर के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा ठग्गू की कुल्फी, बनमस्का के साथ विदेशों की कंपनियों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे.
संजय कपूर ने कहा कि देश के लिए शहीदों के परिवार को भी मुख्य अतिथि के रूम में आमंत्रित किया गया है. जिन्हें इस मैच में आमंत्रित किया गया है, उनका स्वागत और सम्मान किया जाएगा. जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों को आहुति दी उनके परिजनों को आमंत्रित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात की है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मैच के लिए स्टेडियम में जानदार तरीके से उत्साह दिखाई देगा. ग्रीन पार्क को चमका दिया जाएगा और इस मैच को ऐतिहासिक बनाया जाना है. जिसके लिए शहर की जनता और खेल के प्रशंसक के साथ खेल प्रेमी इस मैच में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. वहीं दर्शकों के लिए स्टेडियम परिसर के पास कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं जिससे दर्शक अपनी सेल्फी भी ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Crime: मेरठ में पुलिस की टीम पर शख्स ने किया हमला, ट्रेनी दरोगा को पीटा, हुई ये कार्रवाई