Fashion

India victory in ICC Champions Trophy patna people celebrated on JCB


ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. इस जीत के बाद बिहार में भी सड़कों पर जश्न मनाया गया. अतिशबाजी की गई और क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय यीम की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को छह विकेट से मिली जीत 

इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. सड़कों पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने इंडिया की जीत पर जमकर पटाके फोड़े. दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने न सिर्फ़ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई. इसे लेकर पूरे बिहार में जश्न मनाया जा रहा है. 

बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 241 रनों के लक्ष्य को सिर्फ़ 42.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली ने न सिर्फ़ फ़ॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मज़बूत कर लिया.

बिहार के नेताओं ने भी टीम इंडिया को दी बधाई

भारत की जात पर बिहार के बीजेपी नेताओं ने भी पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कहा कि आज हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट कर कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ महत्त्वपूर्ण मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम, खेल प्रेमियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई”

ये भी पढ़ेंः ‘जमाना भारतीय शेरों का है’! चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान से जीत पर BJP के मंत्रियों ने दी बधाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *