News

India TV CNX Poll Survey Predicts Opposition Alliance INDIA Will Not Win Single Seat In Andhra Pradesh Goa Uttarakhand Gujarat North Eastern States


Lok Sabha Election 2024 Survey: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA तैयारियों में जुट गए हैं. इसके चलते सियासी हलचलें भी बढ़नी शुरू हो गई हैं. चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. इस बीच किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

इंडिया टीवी-CNX पॉल ने देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर ये सर्वे किया और लोगों से उनकी राय पूछी. सर्वे के जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, चार राज्य ऐसे हैं, जहां विपक्षी गठबंधन INDIA को एक भी सीट नहीं मिलेगी. वहीं, मणिपुर को छोड़कर पूर्वोत्तर की 9 लोकसभा सीटों पर भी यह सर्वे किया गया, जिसमें से एक भी सीट पर INDIA को जीत मिलते नहीं दिखाया गया है.

गुजरात
गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे में  कहा गया कि INDIA को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी. वहीं, एनडीए को सभी 26 सीटों पर को जीतते दिखाया गया है.

  • गुजरात- 26 सीटें
  • एनडीए- 26
  • INDIA- 0

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं, जिस पर किए गए सर्वे में देखा गया कि INDIA को एक भी सीट नहीं मिलेगी. वहीं, एनडीए के पास भी राज्य में कोई सीट नहीं जाएगी, सभी 26 सीटों पर अन्य दलों की जीत का दावा किया गया है.

  • आंध्र प्रदेश- 25 सीटें
  • एनडीए- 0
  • INDIA- 0
  • अन्य- 25

उत्तराखंड
सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट पर INDIA को जीत मिलने की उम्मीद नहीं है, जबकि सभी सीटों एनडीए को जीत मिल सकती है.

  • उत्तराखंड- 5 सीटें
  • एनडीए- 5
  • INDIA- 0

गोवा
सर्वे के मुताबिक, गोवा में भी INDIA के लिए स्थिति वैसी ही है, यहां भी विपक्षी गठबंधन को एक भी सीट मिलने के आसार नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है.

  • गोवा- 2 सीटें
  • एनडीए- 2
  • INDIA- 0

पूर्वोत्तर राज्य
मणिपुर के अलावा बाकी पूर्वोत्तर राज्यों की 9 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे के मुताबिक, INDIA की एक भी सीट जीत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, एनडीए के पास ये सभी 9 सीटें जा सकती है.

  • मणिपुर के अलावा पूर्वोत्तर राज्य- 9 सीटें
  • एनडीए- 9
  • INDIA- 0

यह भी पढ़ें:
India Tv CNX Survey: ‘इंडिया’ गठबंधन बनने से कांग्रेस में आएगी जान! लोकसभा सीटों में 30 फीसदी का इजाफा, पढ़ें ताजा सर्वे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *