News

India Third Largest Economy Issue PM Modi Reply To Motion Of Thanks On President’s Address Slams Congress


PM Modi On Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को अर्थव्यस्था के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार को भी इस मुद्दे पर घेरा.

पीएम मोदी ने तंज कसा कि 2014 में 11 नंबर पहुंचने पर क्या गौरव गान होता था, आज देश पांचवें नंबर पर पहुंच गया और आपको क्या हो गया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय के वित्त मंत्री को ब्रह्मांड के सबसे बड़े अर्थशास्त्री कहकर संबोधित किया. 

पीएम मोदी बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा को संबोधित कर रहे थे. 

पीएम मोदी ने कहा कि उस समय के वित्त मंत्री ने देश के 30 साल में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की बात कही थी. पीएम मोदी ने तंज कसा कि ये लोग (कांग्रेस) ‘सपना भी देखने का सामर्थ्य खो चुके थे.’ पीएम ने कहा कि हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा और ये मोदी की गारंटी है.

क्या कुछ बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कहा, ”जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेंगे, कहते हैं तो हमारे विपक्ष में बैठे कुछ साथी कैसा कुतर्क देते हैं, वो कहते हैं, इसमें क्या है, ये तो अपने आप हो जाएगा, क्या कमाल है आप लोगों का, मोदी का क्या है, ये तो अपने आप हो जाएगी. मैं जरा सरकार की भूमिका क्या होती है, इस सदन के माध्यम से देश को और विशेषकर देश के युवा मन को बताना चाहता हूं, देश की युवा शक्ति को बताना चाहता हूं कि होता कैसे हैं और सरकार की भूमिका क्या होती है.”

’11 नंबर पहुंचने पर क्या गौरव गान होता था…’

पीएम ने कहा, ”10 साल पहले 2014 में फरवरी महीने में जो अंतरिम बजट आया था, उसे पेश करते समय उस समय के वित्त मंत्री ने जो कहा था मैं उसको कोट कर रहा हूं और एक-एक शब्द बड़ा मूल्यवान है. जब आप लोग कहते हैं, ये तो अपने आप तीसरे नंबर पर जाएगा ही जाएगा, ऐसा कहते हैं, उनको जरा समझना चाहिए.”

पीएम मोदी ने कहा, ”उन्होंने (तत्कालीन वित्त मंत्री) कहा था- आई नाउ विश टू लुक फॉर्वर्ड एंड आउटलाइन ए विजन फॉर द फ्यूचर, विजन फॉर द फ्यूचर, पूरे ब्रह्मांड के सबसे बड़े अर्थशास्त्री बोल रहे थे. आई नाउ विश टू लुक फॉर्वर्ड एंड आउटलाइन ए विजन फॉर द फ्यूचर. आगे कहते हैं- आई वंडर, हाउ मैनी हैव नोटेड द फैक्ट देट इंडियाज इकोनॉमी इन टर्म्स ऑफ द साइज ऑफ इट्स जीडीपी इलेवेंथ लार्जेस्ट इन द वर्ल्ड. यानी 2014 में 11 नंबर पहुंचने पर क्या गौरव गान होता था, आज पांच पर पहुंच गए और आपको क्या हो गया.” 

‘उस समय ये ब्रह्मांड के बड़े अर्थशास्त्री कह रहे थे…’

मैं आगे पढ़ रहा हूं, ध्यान से सुनिए… उन्होंने कहा था- …देयर इज ए वेल आर्ग्यूड व्यू दैट इन द नेक्स्ट थ्री डेकेड्स इंडिया नॉमिनल जीडीपी विल टेक द कंट्री टू द थर्ड रैंक आफ्टर द यूएस एंड चाइना. उस समय ये ब्रह्मांड के बड़े अर्थशास्त्री कह रहे थे कि तीसरे नंबर पर 30 साल में हम पहुंच जाएंगे. 30 साल और फिर कहा था कि ये मेरा विजन..”

बहुत लोग हैं जो ये खयालों में रहते हैं कि वो ब्रह्मांड के सबसे बड़े अर्थशास्त्री हैं. ये लोग 2014 में कह रहे हैं और विजन क्या देखते हैं 2044 यानी 2044 तक तीसरी अर्थव्यवस्था की बात, ये इनकी सोच, ये इनकी मर्यादा, सपना भी देखने का सामर्थ्य खो चुके थे ये लोग, संकल्प तो दूर की बात थी.

‘ये मोदी की गारंटी है’

30 साल का इंतजार करने के लिए मेरे देश की युवा पीढ़ी को ये कह क्या रहे थे लेकिन हम आज आपके सामने विश्वास से खड़े हैं, इस पवित्र सदन में खड़े हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 30 साल हम नहीं लगने देंगे, ये मोदी की गारंटी है, मेरे तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएगा.” पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर कहा, ”कैसे लक्ष्य रखते थे, इनकी सोच कहां तक जाती थी, दया आती है…”

यह भी पढ़ें- PM Modi Speech: ‘एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में…’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *