India Taking Lead In Using Space Tech To Boost Infrastructure, Development: Jitendra Singh – भारत बुनियादी ढांचे और विकास के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में अग्रणी: जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली :
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में लंबी छलांग लगाई है तथा बुनियादी ढांचे एवं विकास कार्यों में सहायता के लिए इसका उपयोग करने में भी अग्रणी रहा है. जहां देश बुधवार को चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है वहीं, सिंह ने इसकी सफलता के बारे में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश इस साल के अंत में अपने मानवयुक्त गगनयान अभियान के लिए अपना पहला प्रारंभिक अभियान की शुरुआत करेगा। इसके दूसरे हिस्से के वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में प्रारंभ होने की उम्मीद है.