News

india pm narendra modi paid tribute to babasaheb dr bhimrao ambedkar on mahaparinirvan diwas at sansad bhawan


PM Modi on Mahaparinirvan Diwas: 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन लॉन में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.

बाबासाहेब के सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘डॉ. अंबेडकर के अथक प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.’

राष्ट्रपति ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को महापरिनिर्वाण दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर भुवनेश्वर में भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुष्पांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत की राष्ट्रपति के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया. पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर में भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की.’

प्रधानमंत्री मोदी ने डा. अंबेडकर को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में लिखा, ‘महानिर्वाण दिवस पर हम हमारे संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. आज जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं.’ पीएम मोदी ने लिखा, ‘इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूं. जय भीम!’

लोकसभा अध्यक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘राष्ट्र निर्माता, सामाजिक न्याय के संरक्षक और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’  वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी डॉ. अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें “संविधान और सामाजिक न्याय का प्रबल समर्थक” बताया.

6 दिसंबर को मनाया जाता है महापरिनिर्वाण दिवस

हर साल 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. जो कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि का स्मरण कराता है. बाबासाहेब का निधन 1956 में दिल्ली में उनके निवास पर हुआ था.

यह भी पढ़ेंः ‘धर्म पर अत्याचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, मैं खुद…’, बांग्लादेश मुद्दे पर संसद में फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *