India Pakistan Match Boosts Restaurant Sales Dining Out Sector with Increased Customer Crowds Special Offers
Cricket And Dining: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (23 फरवरी) को खेले गए मैच ने डाइन-आउट सेक्टर में हलचल मचा दी. इस दिन बड़े बार, क्लब और रेस्तरां में बिक्री में 50 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई रेस्तरां मालिकों ने बताया कि ग्रुप बुकिंग और मेहमानों की संख्या भी सामान्य रविवार के मुकाबले दोगुनी हो गई थी.
मैच की वजह से जोरावर कालरा जो मैसिव रेस्टोरेंट्स के संस्थापक हैं और फर्जी कैफे, बो ताई और स्वान जैसे ब्रांड चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बिक्री में सामान्य रविवार के मुकाबले 50 से 60 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ. उन्होंने कहा “प्रीमियम टाइम के अलावा हमें नॉन-प्राइम टाइम में भी बिक्री में सुधार देखने को मिला. स्वान रेस्टोरेंट ने जहां मैच के लिए बड़े स्क्रीन लगाए गए थे दोपहर 2:30 के बाद वो पूरी तरह से भर गया.”
लाइव स्क्रीनिंग और स्पेशल ऑफर्स ने बढ़ाई मेहमानों की तादाद
मैच को लेकर बार और रेस्टोरेंट ने लाइव स्क्रीनिंग और खास ऑफर्स जैसे बीयर बकेट डील्स और वॉच पार्टियों का आयोजन किया था जिससे मेहमानों की भारी संख्या जुटी. इसके अलावा मीडिया खरीदारी कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि इस मैच ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को एक नया जीवन दिया.
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी बढ़ी बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकिट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने मैच से पहले भारत की जर्सी और कैप्स की बिक्री में तेजी देखी. इसके अलावा ब्रॉडकास्टर JioStar पर मैच के दौरान स्पॉट विज्ञापन 100 प्रतिशत प्रीमियम पर बिके.
बड़े ब्रांड्स ने विज्ञापनों के जरिए बढ़ाई बिक्री
पेप्सिको, कोका-कोला और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स ने इस मैच के दौरान नए विज्ञापनों के जरिए अपनी बिक्री बढ़ाई. डोमिनोज़ ने भी अपनी ऐप पर पूरे दिन प्रमोशन और डिस्काउंट्स की पेशकश की.
ब्लूबॉप कैफे में मैच के दिन 50% बढ़ी डिमांड
फर्स्ट फिडल रेस्टोरेंट्स जो थैंक्स एंड बियॉन्ड, लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स जैसे ब्रांड्स चलाते हैं. उन्होंने 200 प्रतिशत तक बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं ब्लूबॉप कैफे की संस्थापक ईशा सुखी ने बताया कि मैच के दिन रेस्टोरेंट में डिमांड 50 प्रतिशत बढ़ गई. खासतौर पर उन जगहों पर जहां हाई क्वालिटी वाली स्क्रीनिंग उपलब्ध थी.
चाहे वह पेप्सिको का नया विज्ञापन हो या डोमिनोज की डील्स सभी ब्रांड्स ने इस मैच का पूरा फायदा उठाया. इसके अलावा दिल्ली में राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (NRAI) के प्रमुख संदीप आनंद गोयल ने बताया कि रेस्टोरेंट में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया और दूसरे इनिंग्स के दौरान भीड़ और बढ़ी.