News

India Pakistan Flag Meeting: जम्मू कश्मीर में आए पाकिस्तान आर्मी के अफसर, कहां हुई टेंशन, क्यों भारतीय सेना से की बात?



<p style="text-align: justify;">आज यानी 10 अप्रैल 2025, को भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच पुंछ सेक्टर में एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन हुआ. यह बैठक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नियमित अंतराल पर होने वाली वार्ताओं का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन प्रक्रिया के तहत होती है. इस बैठक में मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच तनाव और सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की घटनाओं पर चर्चा की गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आतंकवादी घुसपैठ और तस्करी पर चिंता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने इस बैठक के दौरान पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं, आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशों और नशीले पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी पर अपनी चिंता व्यक्त की. भारतीय सेना के अनुसार यह मुद्दे सीमा पर शांति और स्थिरता के लिए बड़े खतरे का कारण बन रहे हैं, जिन पर दोनों पक्षों को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संघर्ष विराम समझौते की अहमियत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैठक के दौरान, दोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और 2021 में किए गए संघर्ष विराम समझौते को निभाने का संकल्प लिया. भारतीय सेना ने बताया कि यह बैठक दोनों देशों के बीच आपसी समझ और शांति बनाए रखने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">यह फ्लैग मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है और इससे सीमा पर तनाव को कम करने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान ने हाल ही में किया था सीजफायर का उल्लंघन&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">6 अप्रैल को ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी हुई थी. इस गोलवारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. अधिकारियों की मानें तो पुंछ के शाहपुर और केरनी इलाकों में शनिवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई और यह रातभर लगातार होती रही. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *