News

India-Pakistan Confrontation Will Have Serious Consequences On Jammu And Kashmir: Farooq Abdullah On Rajnaths PoK Comment – भारत-पाक टकराव के जम्मू कश्मीर पर गंभीर परिणाम होंगे : राजनाथ सिंह की POK टिप्पणी पर फारूक अब्दुल्ला



पीटीआई-भाषा को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि भारत पीओके पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा लेकिन उसे बलपूर्वक इस पर कब्जा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कश्मीर में विकास को देखने के बाद वहां के लोग खुद ही भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे.

बातचीत न करने की नीति पर उठाए सवाल 

अब्दुल्ला ने चीन के साथ वार्ता करने लेकिन पाकिस्तान के साथ बातचीत न करने की केंद्र की नीति पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, ‘युद्ध के अलावा एकमात्र विकल्प है…बातचीत. वे (केंद्र) चीन से 19 बार बात कर सकते हैं. चीन हमारी हजारों कनाल जमीन पर कब्जा कर रहा है और चीन झुक नहीं रहा है. इसके बजाय, वह आगे बढ़ रहा है. वे उनसे (पाकिस्तान से) बात क्यों नहीं कर सकते ताकि यह खून-खराबा रुके और हम शांति से रह सकें?’

पुंछ हमले पर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए.

गृह मंत्री से पूछें कि आतंकवाद अभी भी है या नहीं : अब्दुल्ला

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद घटना है. हमारा जवान शहीद हो गया है. वे बार-बार ऐसी चीजों के लिए अनुच्छेद 370 को जिम्मेदार बताते रहे हैं. अब अनुच्छेद 370 भी नहीं है लेकिन आपको गृह मंत्री से पूछना चाहिए कि आतंकवाद अभी भी है या नहीं.’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे सैनिक हर दिन शहीद होते हैं और वे चुप हैं. फिर वे हम पर आरोप लगाते हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए.’

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए.

आतंकी हमला शनिवार शाम करीब 6:15 बजे हुआ जब जवान जारनवाली से वायुसेना स्टेशन लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें :

* “सरकार के मामलों में कोई ‘पारदर्शिता’ नहीं” : उमर अब्दुल्ला ने साधा निशाना

* “हम जीतेंगे, आपको यह लिखकर दूंगा” : अनंतनाग-राजौरी सीट को लेकर फारुक अब्दुल्ला का दावा

* दिल्ली में ‘INDIA’ की महारैली : ” पार्टियों को समान अवसर, केजरीवाल-सोरेन की रिहाई, इलेक्टोरल बॉन्ड”; रखी ये 5 मांगें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *