India Or Bharat Dispute Govt Says India Name Change Talk A Rumour Anurag Thakur BJP Hits Back Opposition | इंडिया या भारत विवाद पर केंद्र सरकार बोली- नाम बदलने की बात कोरी अफवाह, बीजेपी ने कहा
India Vs Bharat Name Dispute: इस देश का नाम भारत होना चाहिए या इंडिया इसको लेकर बहसों, तर्कों और प्रतीकों की राजनीति का सिलसिला जारी है. इन सब के बीचे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, भारत की राष्ट्रपति हो गईं हैं तो वहीं प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, भारत के प्रधानमंत्री हो गये हैं. इंडिया और भारत के विवाद के बीच केंद्र सरकार ने नाम बदलने की बात को कोरी अफवाह करार दिया है, तो वहीं बीजेपी ने विपक्ष से सवाल पूछा है कि आखिर नाम बदले जाने से उनको क्या परेशानी है.