India Most Popular Chief Minister UP CM Yogi Adityanath Odisha CM Naveen Patnaik Himanta Biswa Sarma Dr Manik Saha
India Most Popular Chief Minister: उत्तर प्रदेश (यूपी) के सीएम योगी आदित्यनाथ वर्किंग स्टाइल की वजह से काफी पॉपुलर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह लोकप्रिय सीएम की रेस में नंबर-1 पर नहीं हैं. यही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रेस में एक नंबर पर नहीं हैं.
मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का आकलन करने के उद्देश्य से हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा लोकप्रियता के मामले में भारत में पांचवें सबसे लोकप्रिय सीएम हैं. आगे हम आपको बताएंगे टॉप-5 सीएम के नाम.
ये हैं टॉप-5 सीएम
1. नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वीकार्यता और लोकप्रियता के मामले में देश में नंबर-1 सीएम हैं. सर्वेक्षण के अनुसार, नवीन पटनायक की लोकप्रियता रेटिंग 52.7 प्रतिशत है. वह लगातार पांच बार से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. बीजेडी के नवीन पटनायक चामलिंग और ज्योति बसु के बाद लगातार पांच बार सीएम बनने वाले तीसरे नेता हैं.
2. योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51.3 प्रतिशत लोकप्रियता रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
3. हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा तीसरे सबसे लोकप्रिय सीएम हैं. हिमंत बिस्वा सरमा को इस सर्वे में 48.6 प्रतिशत रेटिंग मिली है.
4. भूपेंद्र भाई पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल का भी नाम इस सर्वेक्षण में आया है. वह लोकप्रिय औऱ स्वीकार्य सीएम के रूप में चौथे स्थान पर हैं. उन्हें 42.6 प्रतिशत रेटिंग मिली है.
5. मानिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा 41.4 प्रतिशत लोकप्रियता रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं. त्रिपुरा के लोगों के बीच वह काफी पॉपुलर हैं. लोग उनकी सादगी, समर्पण और ईमानदारी की काफी तारीफ करते हैं.
बढ़ रहा है योगी आदित्यनाथ का ग्राफ
लोकप्रियता और स्वीकार्यता के मामले में हुए हाल के सर्वेक्षण में बेशक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरे नंबर पर चले गए हों, लेकिन फरवरी के शुरुआत में उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया था. तब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 27.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (95.2 मिलियन) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (34.4 मिलियन) के बाद तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय राजनेता के रूप में उभरे थे.
देश के लेवल पर हुए सर्वे में योगी नंबर-1 सीएम
इसके अलावा फरवरी की शुरुआत में इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन (एमओटीएन) पोल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार आठवीं बार 30 मुख्यमंत्रियों में नंबर-1 पर रहे थे. उनकी लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल फरवरी में हुए इस सर्वे में जहां 46.3 प्रतिशत लोगों ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सीएम माना, तो वहीं अगस्त 2023 में 43 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट सीएम मना था. हैरानी की बात ये है कि योगी आदित्यनाथ और रैंकिंग में उनके बाद आने वाले सीएम के बीच बड़ा अंतर है. अरविंद केजरीवाल को पूरे भारत में किए गए सर्वे में सिर्फ 19.6 प्रतिशत लोग सबसे बेस्ट सीएम मानते हैं.
क्यों हो रहे हैं योगी आदित्यनाथ इतने लोकप्रिय?
योगी आदित्यनाथ की पूरे भारत में इतनी लोकप्रियता की बड़ी वजह उनके शासन का नया मॉडल है. उनके शासन के मॉडल में कानून और व्यवस्था पर सख्त रुख के साथ हिंदुत्व की राजनीति का मिश्रण भी है. यूपी में 51.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनके काम पर संतुष्टि जताई है, जबकि पिछले सर्वे में उन्हें यहां 46.9 प्रतिशत लोगों का ही समर्थन मिला था.
ये भी पढ़ें