Fashion

INDIA Meeting In Mumbai Names Of RJD Leader Tejashwi Yadav And JDU Leader Lalan Singh Included In The Coordination Committee


पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता मुंबई में बैठक (Opposition Meeting in Mumbai) कर रहे हैं. इस बैठक ‘इंडिया’ गठबंधन ने अहम फैसला लेते हुए शुक्रवार को समन्वय समिति का गठन किया है. इसमें 13 नेताओं को शमिल किया गया है. इस लिस्ट में बिहार के दो दिग्गजों का नाम शामिल है. इसमें जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और आरजेडी (RJD) नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को शामिल किया गया है. बता दें कि बैठक के बाद आज शाम ‘इंडिया’ (India alliance) के घटक दलों के नेता मीडिया को संबोधित करेंगे.

13 सदस्यीय समन्वय समिति का नाम

13 सदस्यीय समन्वय समिति में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, शिवसेना सेना से संजय राऊत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, जेडीयू से ललन सिंह, आप से राघव चड्डा,झामुमो से हेमंत सोरेन, एसपी से जाधव अली खान, सीपीआई से डी राजा, एनसी से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है.

ये भी पढे़ं: INDIA Meeting in Mumbai: ‘इंडिया’ में नीतीश कुमार को पद मिलने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘CM का मार्केट वैल्यू…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *