India is moving towards making indigenous fighter jets AMCA and Tejas Mk2 more powerful know the reason
AMCA and Tejas Mk2 Fighter Jet: भारत अब अपने खुद के बनाए गए लड़ाकू विमानों को और ताकतवर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. दुनिया के कुछ देशों ने पहले ही चौथी और पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स बना लिए हैं. इनमें अमेरिका का F-35 सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. इसके अलावा रूस का Su-57 और अमेरिका का ही F-21 भी काफी मशहूर हैं.
ऐसा माना जा रहा था कि भारत भी इनमें से किसी जेट को खरीद सकता है, लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत इन विदेशी विमानों पर नहीं बल्कि अपने स्वदेशी फाइटर जेट्स पर ज्यादा ध्यान देने जा रहा है.
विदेशी जेट्स की डिलीवरी में हो रही है देरी
भारत ने पहले मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) प्रोजेक्ट के तहत 114 नए लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बनाई थी. इस योजना में F-35, Su-57, F-21, ग्रिपेन, राफेल, यूरोफाइटर टाइफून और F-15EX जैसे विदेशी फाइटर जेट शामिल थे. लेकिन यह योजना कई सालों से अटकी हुई है और इसमें काफी देरी हो रही है. इसी वजह से भारत ने फैसला लिया है कि वह अब विदेशी जेट्स पर निर्भर रहने के बजाय अपने देश में बने विमानों को और बेहतर बनाएगा और उन्हें प्राथमिकता देगा.
भारतीय वायुसेना के पास 31 फाइटर स्क्वाड्रन हैं जबकि जरूरत 42.5 स्क्वाड्रन की है. पुराने मिग-21 विमान धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं. इसलिए वायुसेना को ताकतवर बनाए रखने के लिए भारत अब अपने स्वदेशी फाइटर जेट्स पर ज्यादा ध्यान देने वाला है.
AMCA और तेजस Mk2 पर टिकी उम्मीदें
भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश में ही हथियार और लड़ाकू विमान बनाने को प्राथमिकता दी है. इसी के तहत भारत अब अपने दो स्वदेशी फाइटर जेट प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देगा-पहला है 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट AMCA और दूसरा है 4वीं पीढ़ी का तेजस Mk-2. सरकार इन दोनों लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि भारतीय वायुसेना और मजबूत हो सके और दूसरे देशों पर निर्भरता कम की जा सके.
जानें AMCA फाइटर जेट और तेजस Mk2 के बारे में
- AMCA भारत का पहला स्वदेशी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है.
- इसे DRDO और HAL मिलकर बना रहे हैं.
- यह जेट रडार से बचने की क्षमता (stealth) रखता है, जिससे दुश्मन को इसका पता लगाना मुश्किल होगा.
- इसमें सुपरक्रूज़ टेक्नोलॉजी, AI बेस्ड सिस्टम और उन्नत हथियार होंगे.
- यह मल्टीरोल जेट होगा यानी एक साथ एयर टू एयर, एयर टू ग्राउंड और निगरानी मिशन कर सकेगा.
- इसका पहला प्रोटोटाइप 2026 तक आने की उम्मीद है.
तेजस Mk2
- तेजस Mk2 एक अपग्रेडेड वर्जन है मौजूदा तेजस लड़ाकू विमान का.
- यह चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर जेट है.
- इसमें ज्यादा ताकतवर इंजन, बेहतर रडार, और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.
- यह मिग-29, जगुआर और मिराज 2000 जैसे पुराने विमानों की जगह लेगा.
- तेजस Mk2 का उत्पादन 2025 के बाद शुरू होने की संभावना है.