Fashion

india international trade fair 2024 Dinosaur eggs displayed by GSI people quite excited ann


India International Trade Fair 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF-24) में खान मंत्रालय के पवेलियन में  जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) द्वारा प्रदर्शित डायनासोर के अंडे दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोग डायनासोर के अंडे के बारे में सुनकर खान मंत्रालय के पवेलियन तक पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है.

आपने ज़रूर फिल्मों और किताबों में डायनासोर और उसके अंडों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन अब इसको आप हक़ीक़त में देख सकते है. दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जिस क्षेत्र में डायनासोर के अंडे और पर और पूछ की हड्डियां रखी है उसे जगह सुबह से शाम काफी भीड़ देखी जा रही है. 

पूंछ की हड्डियां और अन्य अवशेष भी देखने आ रहे है
पवेलियन के इंचार्ज से मिली जानकारी के मुताबिक लोग यहां न केवल वास्तविक डायनासोर के अंडे, बल्कि डायनासोर के पैर और पूंछ की हड्डियां और अन्य अवशेष भी देखने आ रहे है. जानकारी के मुताबिक ये अंडे शाकाहारी और मांसाहारी डायनासोर दोनों के हैं, जो महाराष्ट्र के चंद्रपुर और गुजरात के खेड़ा जिले में खोजे गए थे. 

आखिर कितने पुराने है यह अंडे
जीएसआई द्वारा प्रदर्शित ये अंडे 6.5 करोड़ साल से भी अधिक पुराने बताए जा रहे है. इन अंडों का वजन 5 से 10 किलो तक है और इनका व्यास लगभग 15 सेंटीमीटर है. इन अंडों का बाहरी आवरण दो स्तरीय है.जीएसआई (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया)  के निदेशक डॉ. प्रवीर पंकज के अनुसार, भारत में भी डायनासोर पाए जाते थे, विशेषकर गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में जीएसआई ने डायनासोर के अवशेषों पर व्यापक अनुसंधान किया है.

ट्रेड फेयर में खान मंत्रालय की पवेलियन के स्टॉल पर डायनासोर के अलावा ग्रेफाइट, लिथियम और किम्बरलाइट जैसे खनिज भी प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे बच्चों और अन्य दर्शकों का ज्ञान बढ़ रहा है. इसके साथ ही, डायनासोर के अवशेषों को धरती से निकालने की प्रक्रिया को मॉडल और प्रायोगिक विधि के जरिए भी समझाया जा रहा है.

कब तक लगी है दिल्ली में ट्रेड फेयर
दिल्ली में ट्रेड फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक लगी हुई है जिसमें 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस विजिटर पहुंच रहे हैं. आम पब्लिक के लिए यह 19 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगी. 1 दिन में कई हजार लोग फिलहाल ट्रेड फेयर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *