News

India demands strict action from Pakistan against Jaish e Mohammed chief Masood Azhar know more


भारत ने यह खबर सामने आने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि उसने हाल ही में बहावलपुर में एक जनसभा में भाषण दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यदि खबर सही है तो इससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में पाकिस्तान का ‘दोहरा रवैया’ उजागर हो गया है. 

जायसवाल ने कहा, “हम मांग करते हैं कि उसके (अजहर के) खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए. उसके पाकिस्तान में होने की बात से इनकार किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “यदि खबरें सही हैं तो इससे पाकिस्तान का दोहरा रवैया उजागर होता है. मसूद अजहर भारत पर सीमा पार से हुए आतंकी हमलों में शामिल रहा है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.” जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है अजहर

मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख भी है और पाकिस्तान की खुफिया शाखा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की ओर से आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने और उसे बढ़ावा देने के लिए कुख्यात है. मसूद अजहर लंबे समय से पाकिस्तानी सेना का आतंकवादी प्रतिनिधि है और 2019 के पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी है. पुलवाना अटैक के बाद ही उसे देश ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था. 

हाल ही में पाकिस्तान में दिया भाषण

भारत की ओर से अजहर की पाकिस्तान में मौजूदगी को बनाए रखा है, जिसको लेकर पाकिस्तान ने हमेशा विवाद किया है, लेकिन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में सार्वजनिक तौर से उसके हालिया भाषण ने फिर से इस बात को उजागर कर दिया है कि अजहर को आईएसआई का समर्थन है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा की सीट नंबर 222 से मिली 500 के नोटों की गड्डी! सिंघवी को है अलॉट; जानें नोट कांड की पूरी कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *