News

India Canada Row US refutes reports of expelling indian diplomats says not aware


India-US Relations: सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच चुके हैं. इसे लेकर दोनों देशों की ओर से राजनयिकों का निष्कासन किया जा चुका है. इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब अमेरिका भी भारत के राजनयिकों को निष्कासित करने जा रहा है.  

अमेरिकी विदेश विभाग ने इस दावे का खंडन किया है कि भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच वाशिंगटन भारतीय राजनयिकों को ‘निष्कासित’ करने पर विचार कर रहा है. एक प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार (29 अक्टूबर) को विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है

मैथ्यू मिलर ने कहा, “मैं इस रिपोर्ट से परिचित नहीं हूं कि हमने भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है…मुझे किसी निष्कासन की जानकारी नहीं है.” इस महीने की शुरुआत में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में कनाडाई सरकार की ओर से भारत के राजनयिक को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किए जाने के बाद भारत ने कनाडा से छह राजनयिकों को वापस बुला लिया था.

(ये एक डेवलपिंग स्टोरी है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *