Fashion

INDIA Alliance Will Be Successful Only After Giving Up Differences Of Opinions And Ambitions: Raghav Chadha


Delhi News: आज I.N.D.I.A गठबंधन की पहली कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक से पहले समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि अगर लोगों तक पहुंचना है और साझा रैलियों  का प्लान बनाना है तो घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, जो हर राज्य के लिए अलग-अलग होना चाहिए. राघव चड्ढा ने कहा कि इस गठबंधन को अगर सफल बनाना है तो उसमें शामिल प्रत्येक राजनीतिक दलों को तीन चीजों यानी महत्वाकांक्षा, मतभेद, मनभेद का त्याग करना होगा. 

हालांकि, आपको बता दे कि इस गठबंधन के बनने से पहले से ही नेताओं के बीच  काफी मतभेद और अहम दिखाई दे रहे हैं. गठबंधन के नेता एक दूसरे पर ही आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस कारण पार्टियों के बीच एकजुटता या फिर एकता की कोई निशानी नजर नहीं आ रही थी. इस कारण आप के नेता  राघव चड्ढा ने खुलकर कहा कि अगर हमें इस चुनाव को जीतना है और इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल है तो हमें उन तीन चीजों का त्याग जरूर करना चाहिए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *