INDIA Alliance splits over Lok Sabha Speaker Election TMC Abhishek Banerjee calls Congress decision One Sided
Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर अब I.N.D.I.A अलायंस में ही फूट पड़ती दिखाई दे रही है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने स्पीकर चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पीकर पद पर लिए गए फैसले को एकतरफा बताया है.
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”स्पीकर को लेकर कांग्रेस ने अभी तक कोई बातचीत नहीं की है, ये एकतरफा डिसिजन था. स्पीकर चुनाव पर फैसला ममता बनर्जी लेंगी.”
कब होगा लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव?
दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार (25, जून) को आम-सहमति नहीं बन सकी और अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और बीजेपी सांसद ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के साथ होगा. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान बुधवार (27, जून) को होगा.
NDA और I.N.D.I.A के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
ओम बिरला और के. सुरेश ने मंगलवार (25, जून) को क्रमश: NDA और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उम्मीदवारों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. पिछली लोकसभा में भी अध्यक्ष रह चुके बिरला को NDA की तरफ से सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया गया है. अगर वह बुधवार को हुए मतदान में जीत जाते हैं तो 25 साल में इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले व्यक्ति होंगे. बिरला ने नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वह राजस्थान के कोटा से लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट पर सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
क्या बोले थे राहुल गांधी
इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (25, जून) को कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है और यदि नरेंद्र मोदी सरकार इस परंपरा का पालन करती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार का समर्थन करेगा.