News

INDIA Alliance Seat Sharing Talk Will Begin From Sunday Salman Khurshid Share Formula


INDIA Alliance: कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी की राय सामने रखी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ इसको लेकर रविवार (07 जनवरी) से बातचीत शुरू की जाएगी.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि सीटों के बारे में बातचीत रविवार से शुरू हो जाएगी और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और जैसे-जैसे लोग हमें समय देते रहेंगे हम बात आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा, “पार्टी नेतृत्व ने हमें बता दिया है कि कांग्रेस अपने सहयोगियों से क्या उम्मीद रखती है. तो हमें पता चल जाएगा कि हम आपस में मेल खाते हैं या नहीं और हमें कहां नेगोशिएट करना है. ये सभी बातें जब मिलेंगे साफ हो जाएंगी.”

पंजाब में आप और कांग्रेस कैसे बिठाएंगे तालमेल?

पंजाब में आप के साथ सीट शेयरिंग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमने पंजाब को लेकर अभी पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत नहीं की है. हमें कहा गया है कि इसे कुछ समय के लिए रहने दें. जहां तक संभव है दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत करके मामले को साफ किया जाए. पंजाब में कुछ परेशानियां हैं और कांग्रेस नेतृत्व से बात करके ही इनको दूर करने की कोशिश करेंगे.”

सीट शेयरिंग पर क्या होगा कांग्रेस का फॉर्मूला?

सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा, “हर राज्य में फॉर्मूला अलग-अलग होगा क्योंकि हर जगह जमीनी हकीकत अलग है. हम दूसरी पार्टियों के बारे में नहीं बोल सकते, ये बात उनके मन में भी होनी चाहिए. इन सब चीजों के साथ ही ये बात भी दिमाग में रखनी है कि 2024 के बाद भी जीवन है. हां, 2024 एक महत्वपूर्ण पड़ाव है लेकिन हम 2024 में दुकान बंद नहीं कर रहे. हमें उम्मीद है कि हम अपनी साथी पार्टियों के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे. हर पार्टी को आगे बढ़ने की जरूरत है.”

ये भी पढ़ें: EVM पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस को क्यों कहा – अब जवाब देने की जरूरत नहीं, जानें वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *