Fashion

Independence Day parade full dress rehearsal took place in Bhopal ANN


Independence Day 2024 Celebration: 15 अगस्त को देश सहित मध्य प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउंड में होगा. आज मंगलवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड और फाइनल रिहर्सल लाल परेड ग्राउंड में हुई. 

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साजिद फरीद शापू, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर भोपाल किरण गुप्ता, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक हीरालाल यादव ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया. उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ.

अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने लिया भाग 
फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया. सहायक परेड कमांडर की भूमिका सहायक सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट सोनू कुर्मी ने निभाई. संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया.

इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल उत्तरी जोन, महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, विशेष सशस्त्र बल दक्षिणी जोन, हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग महिला, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना होमगार्ड, एनसीसी सीनियर डिविजन/एयर विंग/नेवल विंग बॉयज संयुक्त टुकड़ी, एनसीसी सीनियर विंग/एयर विंग/नेवल विंग गल्र्स संयुक्त टुकड़ी, गाइड गल्र्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड तथा अश्वारोही दल शामिल हैं. 

मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास
प्रतीक स्वरूप संदेश वाचन के बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त 69 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया. अंत में परेड कमांडर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमांडरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया. अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने,  सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम की पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई. इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन और भोपाल पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन 7 जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *