Independence Day 2024 pm narendra modi will hoist flag at red fort 6000 special guests Viksit bharat 2047 theme know full day schedule
Happy Independence Day 2024: 15 अगस्त यानी गुरुवार को हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा होगा. देश भर में आजादी का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लाल किले से अपना लगातार 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण देंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा.
इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से भारतीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र के नाम अपना पारंपरिक संबोधन देंगे. लाल किले पर आयोजित होने वाले इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई क्षेत्रों से युवा, आदिवासी समुदाय, किसान और महिलाओं शामिल होंगी. इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 6 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया गया है.
6000 विशेष मेहमानों में कौन शामिल?
इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत@2047‘ रखी गई है. अटल इनोवेशन मिशन और पीएम एसएचआरआई (राइजिंग इंडिया के लिए प्रधान मंत्री स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र, और ‘मेरी माटी मेरा देश‘ के तहत मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस भव्य समारोह को देखने के लिए पारंपरिक पोशाक पहने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 2,000 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार (3,000) विजेता भी समारोह का हिस्सा होंगे.
पेरिस ओलंपिक में शामिल एथलीट्स से मुलाकात
पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बने 117 एथलीट में से 115 एथलीट स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर मौजूद रहेंगे. इस जश्न के मौके पर नीरज चोपड़ा अपने दल के साथ मौजूद नहीं रहेंगे. नीरज चोपड़ा हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी चले गए हैं. ये सभी एथलीट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सभी एथलीट्स से स्वतत्रंता दिवस के प्रोग्राम के बाद करीब 1 बजे मिल सकते हैं.
जानिए PM मोदी के लाल किले पर झंडा फहराने का पूरा शेड्यूल?
- सुबह 6.20 बजे – एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ले लेंगे
- सुबह 6.56 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे
- सुबह 6.57 बजे – वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचेंगे
- सुबह 6.58 बजे- एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पहुंचेंगे
- सुबह 6.59 बजे-जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचेंगे
- सुबह 7बजे –भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान पहुंचेंगे
- सुबह 7.08 बजे- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचेंगे
- सुबह 7.09 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचेंगे
- सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- सुबह 7.17 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन होगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने स्वागत करेंगे. रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे
- सुबह 7.19 – पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
- सुबह 7.26 बजे- पीएम एलिवेटर पर पहुंचेंगे जहां रक्षा मंत्री ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनो सेना प्रमुख उनके साथ होंगे
- सुबह 7.30 बजे- पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड पर राष्ट्रगान बजाएगा. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी
- सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन
- सुबह 8.30 बजे – पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान बजाया जाएगा
ये भी पढ़ें: Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4 आतंकियों के मारे जाने की आशंका, सेना के कैप्टन भी शहीद