News

Independence Day 2024 PM Modi going to hoist flag for 11th time at red fort will break Manmohan Singh record


PM Modi: 15 अगस्त को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. जहां हर घर पर तिरंगा नजर आ रहा है वहीं सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है. स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक गौरव का पल है. इस बीच जहां भारत का हर नागरिक इस स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह में डूबा है वहीं इस बार ये दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बेहद खास होने वाला है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम इस बार एक खास उपलब्धि जुड़ने जा रही है और वो रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 15 अगस्त को लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराएंगे. झंडा फहराने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि मनमोहन सिंह के नाम लाल किले से 10 बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड है.

किसके नाम है सबसे ज्यादा झंडा फहराने का रिकॉर्ड? 

लाल किले से झंडा फहराने का सबसे ज्यादा बार रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 17 बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. अहम ये है कि 1947 से 1963 तक जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री रहे थे. 

इंदिरा गांधी ने कितनी बार फहराया झंडा?

पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 16 बार झंडा फहराया. 1966 से 1976 और 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन थीं. 

कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम?

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तीन हजार से अधिक यातायात पुलिस, 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती दे रहे हैं. वहीं राजधानी के अति संवेदनशील इलाकों में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप, सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, CBI ने शुरू की जांच… कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *