Independence Day 2024 Minister Gautam Tetwal hoist Tiranga CM Mohan Yadav City Ujjain ANN
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम उज्जैन के दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 43 पेज के संदेश का वाचन भी किया गया.
जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल शामिल हुए.
उज्जैन के प्रभारी मंत्री बनाए गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया.
प्रभारी मंत्री टेटवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे को हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े. इसके बाद परेड दलों के जरिये आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की परेड में विभिन्न शासकीय और अशासकीय दलों ने हिस्सा लिया. जिसमें 32वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड प्लाटून के जवान शामिल हुए.
इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस परेड में 10 एमपी बटालियन माधव आर्ट , 10 एमपी बटालियन एनसीसी दशहरा मैदान, 2 एमपी बटालियन उत्कृष्ट विद्यालय, 2 एमपी बटालियन एनसीसी भारतीय ज्ञानपीठ विद्यालय, 1 एमपी नेवल एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दल शामिल हुआ.
उज्जैन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में एएनएनएस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्काउट गाइड शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का दल शामिल हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने इन दलों का भरपूर उत्साहवर्धन किया.
सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 32 वाहिनी बैंड दल के जरिये आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. मार्च पास्ट में 32 वाहिनी पुलिस बैंड दल के जरिये प्रस्तुत देश भक्ति की धुनों ने समारोह में समां बांध दिया.
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टेटवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों के जरिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया. इसके पश्चात स्कूली बच्चों के जरिये रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
Published at : 15 Aug 2024 09:30 PM (IST)