Fashion

Independence Day 2024 Kanpur Mayor Pramila Pandey tricolor yatra by riding on a bulldozer ANN


UP News: देश को आजाद हुए 77 साल हो चुके हैं और देश की आजादी के लिए जहां तमाम महापुरुषों और क्रांतिकारियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी. देश में उन वीरों की याद और देश की आजादी का जश्न स्वतंत्रता दिवस के पहले से ही दिखाई देने लगा है और अलग अलग अंदाज में लोग देश भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त से पहले हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है.

देश के प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा लहराने की बात कर रहे हैं और लोग देश भक्ति में डूबे हुए भी दिख रहे हैं लेकिन कानपुर में देश की आजादी के 77 साल को कुछ अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. देश भक्ति ऐसी की मानों आजादी से पहले का दौर वापस आ गया हो जोश इतना की क्रांतिकारियों ने क्या किया होगा जो कानपुर में तिरंगा यात्रा की तस्वीर दिखाई दी.

कानपुर में नगर निगम से निकली ये अनोखी तिरंगा यात्रा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां तिरंगा यात्रा की अगुवाई कोई और नहीं बल्कि खुद बीजेपी की नेता और शहर की महापौर प्रमिला पांडे कर रही हैं. हाथों में तिरंगा दिल में देश भक्ति और बुलडोजर की सवारी तिरंगा यात्रा को अनोखा बना रही है.

नेताओं की तिरंगा रैलियां शहर में बनीं आकर्षण का केंद्र

कानपुर में अलग-अलग हिस्सों में लोग देश की आजादी का जश्न 15 अगस्त से पहले ही मनाते हुए दिख रहे हैं. स्कूलों में बच्चे तो सरकारी दफ्तरों में हो रही सजावट और नेताओं की तिरंगा रैलियां शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. हर एक अपने अपने अंदाज से देश भक्ति में दिखाई दे रहा है. लेकिन कानपुर में बीजेपी की नेता और  कानपुर मेयर प्रमिला पांडे वैसे ही अपने अलग अंदाज के लिए पहले से ही चर्चा में हैं. कभी सख्त लहजा तो कभी तीखे तेवर और इसी बीच उनका बुलडोजर पर तिरंगा लेकर फहराना खूब चर्चा बटोर रहा है.

बुलडोजर ने गुंडों और माफियाओं की कमर तोड दी

इस अनोखी तिरंगा यात्रा में खास है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्हे लोग बुलडोजर बाबा के नाम से भी संबोधित करते हैं. क्योंकि बाबा के बुलडोजर ने गुंडों और माफियाओं की कमर तोड दी लेकिन बाबा के बुलडोजर का देश की आजादी और तिरंगा यात्रा में प्रयोग अनोखा है. बुलडोजर पर सवार होकर मेयर प्रमिला पांडे हांथ में झंडा लिए हैं और देश भक्ति का जज्बा दिखा रही हैं क्या बीजेपी नेता और शहर की महापौर होने के नाते ये तस्वीर सही है इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस तस्वीर पर तमाम प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब ट्रोल हो रहा है.

मेरठ में टोलकर्मियों को टोल मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और की तोड़फोड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *