Independence Day 2024 Delhi Police traffic advisory follow guidelines
Delhi Traffic Advisory On Independence Day: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रैफिक का संचालन दुरुस्त रखने के मकसद से गुरुवार (15 अगस्त) के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मुख्य समारोह में आमंत्रित लोगों की सुविधा और सुरक्षा कारणों से लाल किले के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. पुलिस ने एक अगस्त को शहर में पैराग्लाइडर, यूएवी, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के विमान जैसे हवाई उपकरणों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार को सभी लोग गाइडलाइंस का पालन करें. घर से बाहन निकलना जरूरी है तो वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, ताकि रास्ते में जाम में न फंसे.
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार को नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और सुभाष मार्ग से जुड़ने वाली सड़कें, रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक और आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक का रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा. इसमें कहा गया है कि जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के पार्किंग लेबल नहीं होंगे, वे सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और जेएल नेहरू मार्ग पर जाने से बचें.
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक बिना लेबल वाली गाड़ियां रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच के रास्ते तथा आउटर रिंग रोड पर निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास के रास्ते आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले रास्ते पर जाने से बचें.
पुराना लोहे का पुल तथा गीता कॉलोनी फ्लाइओवर पर शांति वन की ओर जाने वाला रास्ता बृहस्पतिवार को बंद रहेगा. इसमें कहा गया है कि आम जनता को कैमरा, दूरबीन, कार रिमोट नियंत्रित चाबियां, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी जाती है. इसने जनता से यह भी कहा कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं तथा ऐसी किसी भी वस्तु की उपस्थिति के बारे में तुरंत निकटतम पुलिसकर्मी को सूचित करें.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खत्ता और वजीराबाद ब्रिज के बीच मालवाहक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. बुधवार रात 12 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी.