Independence Day 2023 India Tricolor Will Be Hoisted At Every House In Kota Of Rajasthan ANN
Kota News: स्वाधीनता दिवस (Independence Day) को वृहद उत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर कोटा में हर घर पर तिरंगा लहराने की कवायद शुरू की गई है. स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष कोटा शहर में हर-घर पर तिरंगा लहराएगा. स्वाधीनता दिवस के उत्सव को जन-जन का उत्सव बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) नागरिकों को राष्ट्र ध्वज भेंट करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता यह ध्वज आमजन तक पहुंचाएंगे. स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिंरगा फहराने के राष्ट्रव्यापी अभियान को कोटा शहर में भी बड़े स्तर पर हर-घर में चलाया जाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष कौन सा अभियान चला रहे हैं
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा के सांसद ओम बिरला की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर तिरंगा भेंट करेंगे.बिरला ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करवाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि तिरंगा केवल हमारा राष्ट्रध्वज ही नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों क्षमता और सामर्थ्य को प्रतिबिंब है.तिरंगा हमारी एकजुटता और सामूहिकता को परिलक्षित करता है.
जनता से अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराने की अपील
घर-घर तिरंगा लहराने का यह अभियान हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सुअवसर है, जिन्होंने इस आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. बिरला ने आमजन का आह्वान किया कि वे अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया कि वे हर घर तक समय से तिरंगा पहुंचाएं.जिस भी घर में तिरंगा भेंट करें, वहां तिरंगे को सम्मान के साथ लहराने और उसकी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने का भी आग्रह करें.
ये भी पढ़ें