IND vs SA T20 World Cup 2024 Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Jitan Ram Manjhi Congratulates India Team
IND vs SA T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस जीत के साथ ही बधाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बिहार में जश्न का माहौल है तो वहीं अलग-अलग नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.
लालू यादव ने बधाई देते हुए भारत की जीत पर कहा, “2024 इंडिया का है. Congratulations.” वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत पर कहा, “दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई.”
जीतन राम मांझी बोले- ‘बधाई… हम जीत गए’
उधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बधाई दी है. मांझी ने लिखा, “बधाई… हम जीत गए” बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “विश्व विजेता भारत. भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. जय हिंद!”
भारत ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
बताते चलें कि शनिवार (29 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत का प्रदर्शन शुरू में अच्छा नहीं रही. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव 34 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अब इस शानदार जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. स्टेडियम में कई लोगों की आंखों से जीत की खुशी में आंसू छलक पड़े.