News

IND vs PAK Champions Trophy virat kohli century Shashi Tharoor emotional reaction team india win


Champions Trophy IND vs PAK: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली. वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है. भारत की इस शानदार जीत और विराट कोहली के शतक के बाद कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें और टीम इंडिया को बधाई. 

विराट के शतक से इमोशनल हुए शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट विराट कोहली को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “पिछले 15 सालों में, मैं हमेशा विराट कोहली के शतक के लिए उत्साहित होता रहा हूं. शायद ही आज से पहले वे इसके इतने हकदार रहे हों. शायद ही उन्हें रन बनाते देखकर मैं इतना भावुक हुआ हूं! बधाई हो, विराट कोहली.”

देशभर में पटाखे छोड़कर मनाई जा रही खुशियां

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं. टीम इंडिया की फोटो शेयर कर क्रिकेट प्रेमी अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं. इसके अलावा देशभर में पटाखे छोड़कर भी खुशी जाहिर की जा रही है.

इन बड़े नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “शानदार प्रदर्शन. बहुत बढ़िया खेली टीम इंडिया. आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतर कर सभी को गौरवान्वित किया है. आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.” यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “भारतवासियों एवं टीम इंडिया को विराट विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज पाकिस्तान पर हमारे लड़कों की शानदार जीत पर खुशी महसूस हो रही है. प्रतिष्ठित मैच में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई.”

ये भी पढ़ें : Wildlife Smuggling: दिल्ली एयरपोर्ट पर वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, तस्करों के बैग से निकले सांप-छिपकलियां, 3 गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *