IND vs PAK Champions Trophy 2025 Pakistan fan change to team india jersy
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार (23 फरवरी) को हुए भारत-पाक मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन अपने देश की जर्सी के ऊपर टीम इंडिया की जर्सी पहनते हुए दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तानी फैन ने मैच की पहली पारी में ही अपनी जर्सी बदल ली. दरअसल, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाए रखी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के पहले दो विकेट 50 रन के भीतर गिरा दिए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शतकीय साझेदारी कर पाक टीम को मुसीबत से जरूर निकाला लेकिन कप्तान के पवेलियन लौटते ही पाक टीम सिमटने लगी.
एक वक्त 151 रन पर महज 2 विकेट खोकर ठीक-ठाक स्थिति में नजर आने वाली पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 241 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के एक के बाद एक गिरते विकटों के बीच ही पाक फैन ने भरे स्टेडियम में अपनी जर्सी बदल ली.
पाकिस्तानी के फैन को हम लोगों ने भारत जर्सी पहना दिया ! #INDvsPAKlive #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #virat pic.twitter.com/Mx1w0Ymhy7
— ANSHUL YADAV (@Anshulydv02) February 24, 2025
विजय चौके के साथ कोहली का शतक
टीम इंडिया ने 242 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज़ किया. रोहित शर्मा (20) जरूर जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद शुभमन गिल (46), श्रेयस अय्यर (56) और विराट कोहली ने लाजवाब पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी. टीम इंडिया को जब जीत के लिए महज 2 रन की दरकार थी, तब विराट को अपना शतक पूरा करने के लिए 4 रन चाहिए थे, ऐसे में कोहली ने चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत भी दिलाई और अपना शतक भी पूरा कर लिया. टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से लाजवाब जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए की पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान चार टीमों की इस तालिका में आखिरी स्थान पर है. पहला मैच न्यूजीलैंड से गंवाने और अब टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अन्य मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें…