IND vs NZ Champions Trophy 2025 India defeated New Zealand by 44 runs Rajnath Singh congratulated the Indian team
IND vs NZ Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A में रविवार (02 मार्च, 2025) को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी. टीम इंडिया की जीत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (X) पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने और सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम को बधाई. यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार टीम वर्क था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं.’
भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया. भारत को सेमीफाइनल में मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी जबकि न्यूजीलैंड का सामना बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली.भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया.
Indian cricket team has won yet again! Congratulations to the team for a splendid performance against New Zealand and entering into the semi finals. It was a wonderful all round performance and great teamwork. My best wishes to Team India for the semi final match against… pic.twitter.com/II7Rz9I89V
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 2, 2025
न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर अपनी टीम में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरे तो वहीं रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. बदलाव के बाद हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में लिया गया है.
भारत की प्लेइंग-11 कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी,विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन
ये भी पढ़े:
अपनी भाषा में शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे दुनिया के 40 फीसदी लोग, UNESCO ने किया बड़ा दावा