News

IND Vs AUS World Cup 2023 Final Congress Leaders Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Priyanka Gandhi Shashi Tharoor Reactions   


Congress Leaders Reaction on World Cup 2023 Final: गुजरात के अहमदाबाद स्‍थ‍ित नरेंद्र मोदी स्‍टेड‍ियम के मैदान पर रव‍िवार (19 नवंबर) को भारत-ऑस्‍ट्र‍ेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच का महामुकाबला हुआ. इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेल‍िया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उप-व‍िजेता के रूप में संतोष करना पड़ा है. 

इस हार के बाद देश की जानी-मानी राजनीत‍िक हस्‍तियों की ओर से भारतीय क्र‍िकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर अलग-अलग प्रत‍िक्रियाएं जाह‍िर की हैं. 

टीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व- मल्लिकार्जुन खरगे  

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट क‍र ल‍िखा- टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई. भारत ने अच्छा खेला और दिल जीत लिया. आपकी प्रतिभा और खिलाड़ी भावना खेल में दिखी. पूरे विश्व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है. हम सदैव आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे.  

राहुल गांधी ने टीम इंड‍िया के प्रदर्शन पर बधाई दी 

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने टीम इंडिया की पराजय पर कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जीतें या हारें – हम आपसे प्यार करते हैं और हम अगला विश्व कप जरूर जीतेंगे. विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.

जयराम रमेश ने दी शानदार खेलने पर भारतीय टीम को बधाई 

कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक्‍स पर ल‍िखा- ”बहुत अच्छा खेला, ऑस्ट्रेलिया! पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट, टीम इंडिया.”  

 

जयराम ने एक अन्‍य पोस्‍ट में यह भी कहा, ” यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बहुत ही तुच्छ है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए क्रिकेट प्रतिष्ठान की तरफ से आमंत्रित नहीं किया गया.  बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे. 

जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण, पूरे जज्बे से लड़ना- प्र‍ियंका गांधी 

कांग्रेस महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने ल‍िखा- ”जीत-हार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरे जज्बे के साथ लड़ना. टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, फाइनल तक शान से पहुंची. टीम इंडिया! आगे बढ़ो और नये रण की तैयारी करो. देश आपके साथ है. ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई.” प्र‍ियंका ने अपनी बधाई में कैप्‍टन रोह‍ित शर्मा और पूर्व कप्‍तान व‍िराट कोहली को भी टैग क‍िया.    

शश‍ि थरूर बोले- 10 टूर्नामेंट में निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम रही 

कांग्रेसी सांसद शश‍ि थरूर ने एक्‍स पर कहा, ”आज उस दिन से बेहतर टीम जीती. ऑस्ट्रेलिया को अच्छी जीत के लिए बधाई. और खुश हो जाओ, भारत. आपने लगातार 10 मैच जीते और आज तक टूर्नामेंट में निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम रहे. शर्मिंदा होने के लिए कुछ भी नहीं है. 

यह भी पढ़ें: कपिल देव को वर्ल्ड कप का न्योता न मिलने पर भड़के जयराम रमेश, कहा- ये गलत है





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *