IND Vs AUS Cricket World Cup 2023 Final My Name Is John Says Man Who Invaded Pitch Wearing Free Palestine T Shirt | ग्राउंड में फ्री फिलिस्तीन की टी शर्ट पहनकर घुसने वाला कौन है? खुद ही चिल्लाकर बताया
ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के फाइनल के दौरान एक फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुस गया और फिर विराट कोहली को पकड़ लिया. इस दौरान उसने फिलिस्तीन का झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
उसने बताया कि उसका नाम जॉन है और वह ऑस्ट्रेलिया से है. उसने कहा कि वह वह विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा था. जॉन ने कहा कि वह फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. एनएनआई ने उसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस जॉन को पुलिस स्टेशन ले जा रही है.
A man jumped into the playground with the message printed on his T-shirt “Free Palestine” in support of stopping the bombardment happening in Gaza.#CricketWorldCup #INDvsAUSfinal #WorldcupFinal #WorldCup #ViratKohli #RohitSharma #palastine #gaza #GazaUnderAttack #IsraelHamasWar pic.twitter.com/vBZpdzjLNr
— Sachin Kumar (@SachinKumaaar) November 19, 2023
‘मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं.’
वीडियो में जॉन कह रहा है, “मेरा नाम जॉन है… मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) आया था और मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं.’ उसने गाजा में हो रही बमबारी को रोकने के समर्थन वाली टी-शर्ट पहन रखी है. उसकी टी-शर्ट पर “फ्री फिलिस्तीन’ छपा हुआ था.
चीनी-फिलिपिनो मूल का है शख्स
पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति की पहचान वेन जॉनसन के रूप में की गई, जो चीनी-फिलिपिनो मूल का ऑस्ट्रेलियाई था. गौरतलब है कि आईसीसी अपने आयोजन के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं देता है और भारत में भी ऐसे किसी कृत्य की अनुमति नहीं है.
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद उसने गाजा पर हमला कर दिया था. तब से अब तक 12000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.