News

income tax raids largest cash seizure odisha boudh distilleries recovered money


Income Tax raids: भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयकर छापा ओडिशा में किया गया जो 10 दिन तक चला. इस छापेमारी में आयकर अधिकारियों ने शराब निर्माण कंपनी, बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई विभागों पर छापेमारी की. इस दौरान 352 करोड़ रुपये की भारी रकम बरामद हुई. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी अपने आकार और जटिलता के कारण विशेष रूप से सुर्खियों में रही और इसे आयकर विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है.

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने न केवल जमीन के नीचे दबे हुए कीमती सामान की पहचान करने के लिए स्कैनिंग व्हील वाली मशीन का उपयोग किया बल्कि इस ऑपरेशन के लिए 36 नई मशीनों की भी व्यवस्था की गई ताकि नोटों की गिनती की जा सके. इतना बड़ा धनराशि मिलने के बाद आयकर विभाग ने अलग-अलग बैंकों से कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया. बताया जा रहा है कि इस विशाल राशि की गिनती और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ी.

आयकर विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

आयकर विभाग ने छापेमारी के बाद बरामद किए गए पैसों को ट्रकों में लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच विभाग के दफ्तर में जमा कर दिया. इस ऑपरेशन की सफलता की कहानी ने आयकर विभाग की कुशलता और समर्पण को उजागर किया.

बता दें कि अगस्त में केंद्र सरकार ने इस छापेमारी का नेतृत्व करने वाले आयकर विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया जिनमें प्रमुख आयकर जांच निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह शामिल थे. यह छापेमारी न केवल आयकर विभाग की सफलता का प्रतीक बनी, बल्कि इससे यह भी साबित हुआ कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. 

ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेशी मरीजों का नहीं करेंगे इलाज,’ हिंदुओं पर हमले और भारत के अपमान पर कोलकाता के अस्पताल का ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *