Income Tax Raid In Mash Agro Group Slaughterhouse Of Unnao UP News ANN
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के दही अजगैन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस हैं. आज एक स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स की टीम पहुंची और स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी की जानकारी पर अन्य स्लॉटर हाउस में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पिछले करीब छह घंटे से छापेमारी जारी है.
जानकारी के अनुसार दही थाना के औधोगिक चौकी क्षेत्र के अंतर्गत माश एग्रो स्लॉटर में आज करीब पांच घंटे पहले अलग-अलग गाड़ियों से कई लोग स्लॉटर हाउस के अंदर पहुंचे. एक साथ इनकम टैक्स के अफसरों के पहुंचने से स्लाटर हाउस के अंदर मौजूद मैनेजर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इनकम टैक्स की टीम ने फैक्ट्री के सभी गेट बंद करवाए और अंदर मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए.
कई घंटे से लगातार हो रही छापेमारी
फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी मात्रा में टीम के साथ फोर्स तैनात कर दिया गया. इनकम टैक्स की टीम स्लॉटर हाउस के अंदर पिछले कई घंटे से लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो स्लॉटर हाउस में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है. फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी और अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है और छापेमारी लगातार जारी है.
दही थाना क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के कुछ कर्मी दूसरे गेट से कूदकर भाग भी निकले हैं. नवाबगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग फैक्ट्री में भी एक टीम पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है.
पिछले साल 5 नवम्बर को AOV ग्रुप में हुई थी छापेमारी
बीते 5 नवंबर 2022 को दही थाना क्षेत्र के एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स की छापेमारी की थी. करीब 72 घंटे तक चली छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम कई दस्तावेज अपने साथ लेकर चले गई थी. उसके बाद से लगातार स्लॉटर हाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आईटी की छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा था. आतिफ के बाद रुस्तम स्लाटर हाउस में भी छापेमारी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Election के पहले जयंत चौधरी को लगा तगड़ा झटका, 3 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, ये है नाराजगी की वजह