Income Tax Department Alerting Taxpayers On Major Transactions And ITR Mismatch During FY 2023-24

नई दिल्ली:
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उन टैक्सपेयर्स (Taxpayers)को ईमेल और एसएमएस भेजना शुरू कर दिया है, जिनका चालू वित्त वर्ष के दौरान दिया गया कर उनके वित्तीय लेनदेन के अनुरूप नहीं है. विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग एक ई-अभियान चला रहा है. इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों/इकाइयों को महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन के बारे में ईमेल (आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अग्रिम कर ई-अभियान-महत्वपूर्ण लेनदेन के रूप में चिह्नित) और एसएमएस के माध्यम से सूचित करना है.
यह भी पढ़ें
इसके साथ ही उनसे अपने अग्रिम कर की गणना करने, कर देनदारी सही से भरने और बकाया अग्रिम कर 15 मार्च या उससे पहले जमा करने का आग्रह करना है.
एक बयान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान व्यक्तियों/इकाइयों द्वारा किए गए विशिष्ट वित्तीय लेनदेन पर कुछ जानकारी प्राप्त हुई है.
सीबीडीटी ने कहा, “चालू वित्त वर्ष के दौरान अबतक भुगतान किए गए करों के विश्लेषण के आधार पर, विभाग ने ऐसे व्यक्तियों/इकाइयों की पहचान की है जिनके वित्त वर्ष 2023-24 (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए करों का भुगतान उनके द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन के अनुरूप नहीं है.”
इसमें कहा गया कि यह टैक्सपेयर्स के लिए अनुपालन को सुगम बनाने और टैक्सपेयर्स सर्विस को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में विभाग की एक और पहल है.आयकर विभाग विभिन्न स्रोतों से टैक्सपेयर्स के निर्दिष्ट वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्राप्त करता है.